वैज्ञानिक उपकरण एवं अनुप्रयोग

वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके अनुप्रयोग 1- बैरोमीटर या वायुदाबमापी (Barometer ) >> Barometer * इसके द्वारा वायुमण्डल के दाब को मापा जाता हैं | * वायुदाब मापने के लिए बैरोमीटर में पानी ,हवा अथवा पारा का प्रयोग किया जाता है | * बैरोमीटर के आविष्कारक इव्हागेलिस्टा टोरेसेली हैं | 2- अमीटर या ऐमीटर (Ammeter ) >> Ammeter * इसके द्वारा विधुत धारा को मापा जाता है | * इसके आविष्कारक एम्पियर है | * ऐमीटर दिष्टधारा (AC ) अथवा प्रत्यावर्ती धारा (DC ) दोनों को मापने में किया जा सकता है | * इसको परिपथ में श्रेणीक्रम में जोड़ा जाता हैं | 3- कार्बोरेटर (Carboretor ) >> Carboretor * यह यांत्रिक युक्ति जो आन्तरिक दहन इंजन के लिए प्रयोग होता है जो हवा और द्रव इंधन को मिश्रित ...